बस्ती, नवम्बर 5 -- कप्तानगंज। हरैया थानाक्षेत्र के नारायणपुर तिवारी गांव के पास गले की दुकान के गल्ले में रखा 30 हजार रुपये टप्पेबाज लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डायल 112 पुलिस के अलावा हरैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस देर शाम तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है। घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। नारायणपुर तिवारी भुडकुलगंज रोड पर नारायणपुर तिवारी चौराहे के पास गंगा प्रसाद कसौधन की गल्ले की दुकान है। दुकानदार गंगा प्रसाद कसौधन की माने तो वह दुकान के सामने अनाज की सफाई कर रहे थे। शटर के अंदर गल्ले में 30 हजार रुपये रखे थे। बाइक सवार एक टप्पेबाज युवक दुकान के इर्द-गिर्द टहल रहा था और मौका देखकर ...