हरदोई, अप्रैल 14 -- हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाए रखने के लिए 30 हजार से अधिक परिवारों को शौचालय दिए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। लाभार्थियों के चयन के छह माह बीतने के बाद भी उन्हें शौचालय निर्माण के लिए धनराशि नहीं जारी हो सकी है। ऐसे में खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाए रखना मुश्किल साबित हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए पात्रता श्रेणी में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। बीते वित्तीय वर्ष में चिन्हित 38 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हित किया गया था। सवेर् के दौरान जल्द ही शासन की योजना से लाभांवित करने की बात कही गई थी, ...