नई दिल्ली, जून 29 -- इंडियन मार्केट में हर कैटिगरी के लैपटॉप मौजूद हैं। वहीं, अगर आप 30 हजार रुपये से कम की रेंज में तगड़े फीचर और शानदार परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। हम आपको यहां 30 हजार रुपये से की कीमत में आने वाले तीन घांसू लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में लेनोवो और एचपी के साथ आसुस का लैपटॉप शामिल है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में।HP 255 G10 7000 Series AMD Ryzen 5 Quad Core 7520U इस लैपटॉप की कीमत अमेजि इंडिया पर 28,850 रुपये है। इस लैपटॉप का आप 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप पर 5,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 512जीबी ए...