मलेरकोटला, मई 11 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद चरम पर पहुंचे भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के मालेरकोटला से पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को भारतीय सेना की मूवमेंट और अन्य खुफिया गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसकी शिनाख्त पर दूसरे आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। वे नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे और पाकिस्तानी हैंडलर को जानकारी भेज कर रहे थे। मलेरकोटला पुलिस ने दोनों जासूसों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.जासूसी के बदले ऑनलाइन पैमेंट डीजीपी ने बता...