लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मौसम में एकाएक आए बदलाव के बाद उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग एक बार फिर बढ़ोतरी की तरफ है। आंकड़ा सोमवार को 30 हजार मेगावॉट पार कर सकता है। सार्वजनिक अवकाश के बावजूद शनिवार को अधिकतम मांग का आंकड़ा 29,502 मेगावॉट पहुंच गया था। रविवार को भी अवकाश के बावजूद 29 हजार मेगावॉट से ज्यादा अधिकतम मांग थी। सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही अधिकतम मांग में 1500 मेगावॉट से ज्यादा का इजाफा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...