नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ...... अन्य केंद्रों के ध्यानार्थ ...... - भारत की ग्लाइडर्स इंडिया लि. कंपनी ने बनाया मिलट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मॉडल किया गया पेश - कंपनी के पदाधिकारी ने बताया निर्माण के बाद पैराशूट के ट्रायल भी हुए शुरू राजीव शर्मा नई दिल्ली। भारतीय सेना के जवान जल्द ही ऐसे पैराशूट का इस्तेमाल करेंगे जो 30 हजार फुट की ऊंचाई से तेज हवा में भी जहां चाहेंगे वहां उतर सकेगा। भारत में थल सेना और वायु सेना के तेज रफ्तार एयरक्राफ्ट के ब्रेकिंग सिस्टम में काम आने वाले पैराशूट को बनाने वाली कंपनी ग्लाइडर्स इंडिया लि. ने ऐसा पैराशूट तैयार किया है जो पैराजंपर्स ट्रूप्स को न सिर्फ 30 हजार फुट की ऊंचाई से सुरक्षित जमीन पर उतार सकेगा, बल्कि इसमें लगे जीपीएस और मैग्नेटिक कंपास जवानों को सुरक्षित उस स्थान त...