बगहा, जुलाई 21 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जिसमें बड़ी संख्या कांवरियां भक्तों की रही। जलाभिषेक को लेकर आधी रात के बाद से ही कांवरियां श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचने लगें। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र हर हर महादेव व बोलबम के नारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने के कारण मंदिर का गेट तीन बजे ही खोल दिया गया। पहले डाक बम के तहत त्रिवेणी के पवत्रि संगम से जल लेकर आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अनुमति दी गई। डाकबम के बाद अन्य कांवरिया भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर में भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था अलग अलग द्वारो से की गई थी।दोपहर त...