मथुरा, जून 1 -- बिजली विभाग के दावे लगातार फेल होते नजर आ रहे हैं। प्रतिदिन बिजली किसी न किसी क्षेत्र में बंद हो रही है। गर्मी के चलते फॉल्टों की संख्या बढ़ गई है। हाईटेंशन लाइन के तार टूट रहे हैं। शुक्रवार रात्रि भी दो बिजलीघर क्षेत्र में तार टूट गए। 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की लाइट करीब चार घंटे बंद रही। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों की बिजली प्रभावित रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली समस्या बेकाबू हो गई है। एक ओर जहां गर्मी का सितम जारी है, वहीं बिजली निगम व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह फेल हो गया है। जानकारी के अनुसार वृंदावन 132केवी बिजलीघर से पोषित राधिका विहार 33केवी लाइन शुक्रवार देर रात ट्रिप हो गई। इसकी सूचना क्षेत्रीय इंजीनियर को दी गई तो लाइन की पेट्रोलिंग कराना शुरू किया गया। देर रात पता चला कि 33केवी लाइन ...