मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ, संवाददाता। जनपद की बजारों और ग्राम पंचायतों में विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु के प्रस्ताव पर ग्रामीण क्षेत्रों की बजारों और ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटों को लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 30 सोलर लाइटों से दो बाजार और ग्राम पंचायतें जगमग हो चुकी है। सोलर लाइटें लगने से एक अब रात में भी उजाला रहेगा, इससे लोगों में खुशी व्याप्त है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत आजमगढ़-मऊ खंड से विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने बड़रॉव ब्लॉक की कुसुम्हा बाजार और रानीपुर ब्लॉक के अकबरपुर बाजार में पांच-पांच सोलर लाइटें लगाने का प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को बीते मई माह दिया था। वहीं बाबूजी कल्याण सिंह उन्नति ग्रामीण योजना के तहत रानीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटघर संजय तेंदुवार (इब्राहिम...