रांची, सितम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। विश्व हृदय दिवस के मौके पर रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में कम उम्र के युवा हृदय रोग के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी युवा जिनकी उम्र तीस साल से कम है, उनमें हार्ट अटैक का कारण धूम्रपान ही है। वो कहें या ना कहें, वो धूम्रपान करते ही हैं। एक 17 साल का युवा चेन स्मोकिंग करता था, उसको 20 साल की उम्र में हार्ट अटैक आ गया। वहीं, 35 साल की उम्र के बाद फैमिली हिस्ट्री के कारण भी हार्ट अटैक का कारण होता है। उन्होंने बताया कि अगर परिवार की किसी महिला में अगर 50 की उम्र में हार्ट अटैक आया है और पुरुषों में 60 की उम्र के बाद तो आप हार्ट की बीमारी के लिए प्रिएक्सपोज्ड हैं। कोल्ड ड्रिंक्स या शराब के बजाय बेल, सत्तू व नींबू पानी का करें सेवन ...