बुलंदशहर, अगस्त 10 -- यूपी के बुलंदशहर में अरनिया थाना क्षेत्र के ईशनपुर अंडरपास के निकट पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में एक वांटेड बदमाश को पकड़ा। यूपी पुलिस की दस वर्षों से वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार बदमाश पर लूट, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ शनिवार रात अरनिया पुलिस द्वारा ईशनपुर अंडरपास के निकट वाहन चेकिंग की रही थी। तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति खुर्जा की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसको रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नही रुका और बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने...