जौनपुर, जुलाई 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन सदर तहसील में हुआ। यहां जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। यहां डीएम ने कहा कि 30 से कम पत्थरगड्डी करने वालों का वेतन रोका जाएगा। उन्होने मामलों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। डीएम के सामने कृष्ण मुरारी मिश्र ने ग्राम डमरुआ परगना करियादोस्त तहसील सदर की तरफ से चकमार्ग पर पुनः मनरेगा से मिट्टी डालकर खडंजा लगाये जाने के लिए शिकायत की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने बीडीओ सिकरारा को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। महेंद्र निवासी मौजा हमजापुर परगना हेवली सदर ने धारा 24 की पैमाइस किये जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र पैमाइस क...