भागलपुर, जून 19 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी ने एफआरएस नहीं करने के संबंध में 30 से अधिक सेविका से स्पष्टीकरण मांगते हुए टीएचआर राशि की वसूली, मानदेय स्थगित करते चयन मुक्ति की अनुशंसा की है। साथ ही इसकी प्रति डीपीओ और डीएम को दी है। सीडीपीओ द्वारा संबंधित सेविका को पत्र देते कहा है कि विगत पांच माह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर लाभुकों का एफआरएस और ई-के वाईसी करने के लिए बार-बार निदेशित किया जा रहा है। इसके बावजूद उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं द्वारा 20 लाभाथिर्यों से भी कम का ई-केवाईसी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...