प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। एसएस खन्ना पीजी महाविद्यालय के डॉ. मधु टंडन बीएड संकाय से इसी साल बीएड करने वाली 30 से अधिक छात्राओं को विभिन्न स्कूलों में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति मिली है। यह जानकारी बीएड की प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. शालिनी रस्तोगी ने दी। संरक्षक सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरुण टंडन, प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह, समन्वयक प्रो. मंजरी शुक्ला, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता मिश्रा आदि की मौजूदगी में शनिवार को इन सभी शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया गया। Rs.दस हजार से लेकर 50 हजार तक के वेतन पर नियुक्ति पाकर ये शिक्षिकाएं संतुष्ट हैं। बीएड समन्वयक डॉ. सौम्या कृष्ण ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...