अमरोहा, जुलाई 5 -- बिजनौर बैराज से 111824 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद शुक्रवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 30 सेमी बढ़ गया। बाढ़ खंड के रिकार्ड में गंगा का जलस्तर 199.70 सेमी दर्ज किया गया। खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। तिगरी गंगा का जलस्तर शुक्रवार को 199.70 सेमी पर पहुंच गया। गुरुवार को जलस्तर 199.40 सेमी दर्ज किया गया था। शुक्रवार को 30 सेमी जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बन गए। इसके पहले गुरुवार को 50 सेमी जलस्तर घटने पर कुछ राहत मिली थी। शुक्रवार को फिर से कई खेतों में पानी भर गया। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बन गए। टूटे अस्थायी बांध की वजह से पानी गांवों की तरफ जाने लगा है। हालांकि अभी गांव काफी दूरी पर हैं लेकिन खेतों में लोग ट्यूब के सह...