भागलपुर, अगस्त 11 -- गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद नदी उफान पर है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में भीषण कटाव शुरू हो गया है। पिछले 15 दिनों के दौरान दर्जनों घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं, वहीं दूसरी ओर मात्र 30 सेकेंड में पंचायत के वार्ड नंबर नौ का जल मीनार गंगा नदी के गर्भ में समा गया। तटवर्ती इलाके के लोगों के बीच बाढ़ और कटाव के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रंगरा प्रखंड के कई पंचायत बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी, तिनटंगा दियारा उत्तर और दक्षिण, मदरौनी, कौसकीपुर सहौरा एवं सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। जानकारी के अनुसार मदरौनी पंचायत के लगभग 800 घरों में, कौशिकीपुर सहौरा पंचायत के लगभग 500 ...