रिषिकेष, नवम्बर 18 -- त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में इस बार शांतिपूर्ण वातावरण और ग्रामीण सहमति का अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है। डोईवाला विकासखंड के ग्राम पंचायत सदस्य की कुल 42 सीटों में से 30 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। सात सीटों पर नामांकन नहीं हुआ, जबकि एक सीट पर दाखिल नामांकन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया। अब शेष चार सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना व परिणाम घोषित होंगे। चुनाव अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने कहा कि उपचुनाव में कुल 42 सीटों में से 30 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। सात सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ था और एक सीट का नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया। शेष चार सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 22 नवंबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन...