गोंडा, सितम्बर 23 -- गोंडा। शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव और सह संयोजक गौरव पांडेय ने मंगलवार को रानी पुरवा मे संचालित हो रहे कार्यालय बेसिक वित्त एवं लेखाधिकारी गिरीश चंद्र से भेंट कर बेसिक शिक्षकों का तीस से पहले सितम्बर महीने का वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एक और दो अक्टूबर को अवकाश है। जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी गिरीश चंद्र ने सभी बीईओ से 25 तक वेतन संशोधन हर हाल में भेजने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...