काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। नगर में मां मनसा देवी की ऐतिहासिक शोभायात्रा इस वर्ष 53वें वार्षिकोत्सव के रूप में 30 सितंबर को अष्टमी के दिन धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभा यात्रा प्रमुख आशीष शर्मा कुट्टू ने बताया कि दोपहर एक बजे मोहल्ला लाहोरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों के साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान से भी आएंगे। शोभायात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मां मनसा देवी मंदिर से लेकर मुंशीराम चौराहा और गंगे बाबा मंदिर चौक तक आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है। समिति ने लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...