मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति ने संपर्क अभियान के तहत शनिवार को गुरुनानक नगर, महावीर नगर एवं पंजाबीपुरा में संपर्क किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह 14 मीटर का रास्ता एक साथ खुलना चाहिए। लोगों ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अस्पताल के अवैध निर्माण को पूरी तरह संरक्षण प्राप्त है। जहां पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चल रही है, वहीं अस्पताल के अवैध निर्माण की बात तो दूर अस्पताल द्वारा नाले पर रखे जनरेटर तक को भी नहीं हटाया जा रहा। 30 सितंबर को आंदोलन के लिए समिति को समर्थन दिया। संपर्क अभियान में सचिन गोयल, राजेंद्र सिंह, सचिन रस्तोगी, विनय त्यागी, विनोद सिरोही, सुनील सिंघल, मुकेश बंसल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...