औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक सोमवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। डीएम ने कहा कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक सूची का प्रारूप 1 अगस्त को प्रकाशित किया गया था तथा दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। गृहवार गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों और आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा और अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। अब तक किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के बीएलए द्वारा बीएलओ को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है और न ही किसी दल के प्रतिनिधि के द्वारा ईआरओ, एईआरओ अथवा ...