पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- हरदा, एक संवाददाता।हरदा को अलग प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग पिछले करीब 30 वर्षों से चली आ रही है, लेकिन अब तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने एक बार फिर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार गोस्वामी, हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार भारती और भाजपा के पूर्व पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पंडित ने बताया कि सदर विधानसभा के विधायक रहे स्व. अजीत सरकार, भाजपा विधायक स्व. राज किशोर केशरी और विधायक विजय खेमका ने भी कई बार विधानसभा में हरदा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग उठाई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक हरदा को प्रखंड नहीं बनाया गया। रहुआ मुखिया सुफिया प्रवीण और सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि केनगर प्रखंड के रहुआ, सतकोदरिया, गंगेली, गोआसी, मजरा, सह...