नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Saturn Horoscope Shani Rashifal, 30 साल बाद शनि मीन राशि में होंगे मार्गी: हर साल शनि राशि परिवर्तन भले न करें लेकिन अपनी चाल में बदलाव जरूर करते रहते हैं। शनि देव कर्मफलदाता व न्यायाधीश के रूप में जाने जाते हैं। इस साल शनि मीन राशि में बैठे हुए हैं। इस समय उलटी चाल में शनि देव गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, शनि 28 नवंबर से मार्गी होंगे। शनि देव को सभी राशियों की एक साइकिल पूरी करने में लगभग 30 सालों का वक्त लगता है। ऐसे में मीन राशि में शनि 30 सालों बाद मार्गी होने जा रहे हैं। इस साल के अंत तक शनि मीन राशि में सीधी चाल में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं शनि के प्रभाव से किन राशियों के लिए समय लाभदायक रहेगा-3 राशियों की खुशियों से भरेगी झोलीमिथुन राशि मीन राशि में 30 सालों बाद शनि के मार्गी होने से मिथुन राशि वालो...