शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- इस बार महाशिवरात्रि एक दिव्य और दुर्लभ संयोग के साथ 26 फरवरी बुधवार को पड़ रही है। इस महाशिवरात्रि के कालखंड में शनि और सूर्य अर्थात पिता और पुत्र उस दिन संयुक्त रुप से साथ रहेंगे, साथ ही शुक्र देव भी अपनी उच्च राशि स्थित रहेंगे, साथ ही प्रदोष काल भी है, इस वजह से महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी बुधवार को सुबह 9.19 बजे प्रारंभ होगा जो 27 फरवरी गुरुवार को सुबह 08.09 बजे तक रहेगा। शाहजहांपुर के श्रीरुद्र बाला जी धाम के पुजारी पंडित कान्हाकृष्ण ने बताया कि हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इसी तिथि को भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह उत्सव मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का व्रत रखकर व...