मुंगेर, नवम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, निज प्रतिनिधि। हवेली खड़गपुर की धरती कई दिग्गज राजनीतिक योद्धा व साहित्यकरों के नाम से जाने जाती है। इस धरती पर देश के महान चित्र कार नंदलाल बसु ने जन्म लिया, उनकी कलाकृति की लंबा इतिहास रहा है। बिहार के पहले मुख्यमंत्री के रूप में श्री कृष्णा सिंह की भी कर्म भूमि के नाम से भीआज चर्चित है। हवेली खड़गपुर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी कमी नहीं रही है, लेकिन इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा बिखरने के लिए आज भी एक खेल मैदान तक सही रूप से नहीं है। कई बार राजनेताओं के घोषणा के बाद भी आज तक स्टेडियम का निर्माण नही हो पाया है। स्टेडियम का निर्माण नहीं होने से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा पर ग्रहण लग गया है। स्टेडियम एवं संसाधनों के अभाव में यहां के खिलाड़ी अपना प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं। अनुमंड...