बोकारो, दिसम्बर 4 -- बेरमो। सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 8 दिसंबर से सीसीएल बीएंडके एरिया में किया जाएगा। इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता का मैच बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम करगली तथा संडे बाजार फुटबॉल मैदान में होगा। कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष के बाद बीएंडके एरिया को यह प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला है। प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...