बिजनौर, अगस्त 8 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज डीएम से मिलकर मांगपत्र देंगे कि संत रविवाद मंदिर के सामने खडे़ बरगद के पेड़ों की शाखाओं का न काटा जाए। आरोप लगाया कि कुछ लोग शाखाओं को काटने का प्रयास कर रहे हैं। बुखारा चुंगी के पास स्थित संत रविदास मंदिर के पास एक बरगद का पेड़ खड़ा है। करीब 30 वर्ष पुराना पेड़ है। अभाविप के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सभासद पुत्र इस बरगद के पेड़ की शाखओं को कटवाना चाहता है। आरोप लगाया कि शाखाओं को कटवाने को लेकर वन विभाग से परमिशन भी करा ली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बरगद का पेड़ हिंदू धर्म में पूजनीय है। एक तरफ तो पीपल और बरगद के पौधे लगाए जा रहे हैं वहीं कुछ अधिकारी पेड़ की शाखाओं को काटने के आदेश पारित कर रहे हैं। अभाविप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसे लेकर...