नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- आलिया भट्ट और मीरा राजपूत का दिवाली पार्टी वाला लुक जरूर देख लें। अगर आप मां की पुरानी साड़ी या लहंगे को ओल्ड फैशन समझकर रिजेक्ट करती आ रही हैं। तो जरा रूकें! अब जमाना उन्हीं पुराने कपड़ों का आ रहा है। करीना कपूर की दिवाली पार्टी के लिए आलिया भट्ट ने 30 साल पुरानी साड़ी चुनी तो वहीं शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत 10 साल पुराने लहंगे को पहनकर रेडी हो गईं। जिनके लुक्स देखकर आप भी इंस्पायर हो सकती हैं।30 साल पुरानी साड़ी में आलिया भट्ट आलिया भट्ट ने करीना कपूर की दिवाली पार्टी के लिए डिजाइन रितु कुमार के आर्काइव कलेक्शन से करीब 30 साल पुरानी साड़ी को चुना। रोज गोल्ड कलर की सिल्क फैब्रिक की साड़ी पर सिल्वर बूटी बनी थी। ब्यूटीफुल सी साड़ी को आलिया ने परफेक्ट तरीके से स्टाइल किया था। हैवी चोकर नेकपीस, परफेक्ट साइज मांगट...