नई दिल्ली, जुलाई 18 -- क्या आपको पता है कि भारत में लगाई गई पहली मोबाइल फोन कॉल को 30 साल पूरे होने वाले हैं। दरअसल, देश में मोबाइल क्रांति की शुरुआत एक ऐतिहासिक कॉल से हुई थी, जिसने देश में संचार के नए युग का आगाज किया। यह घटना 31 जुलाई, 1995 को हुई थी, जब भारत में पहली बार मोबाइल फोन से कॉल की गई। यह एक डिजिटल युग की शुरुआत थी जिसने आगे चलकर भारत को दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल यूजर देशों में शामिल कर दिया। आपको बता दें पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई, 1995 को कोलकाता से की गई थी। इस कॉल को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने डायल किया था और इसे दिल्ली से रिसीव करने वाले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम थे। यह कॉल Modi Telstra नेटवर्क पर की गई थी, जो भारत में मोबाइल सेवा देने वाली पहली कंपनी थी। इस सेवा को 'MobileNet' नाम से लॉन्च ...