ललितपुर, जून 1 -- यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार शादीशुदा बेटों की मां अपने 30 साल के युवक के प्यार में पड़ कर फरार हो गई। यहां तक घर छोड़ने से पहले महिला ने बहुओं की जेवर भी अपने साथ ले गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये मामला जखौरा थाना क्षेत्र का है। एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी का 30 साल के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। करीब 20 दिन पहले वह प्रेमी संग फरार हो गई। आरोप है कि महिला ने बहुओं के कीमती जेवर भी चुराकर अपने साथ ले गई। इसे लेकर पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद वह सीएम योगी को पत्र लिखकर दर्द बयां किया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक...