प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। ईसीसी के भौतिकी विभाग में प्रो. कुसुम लता पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। 30 वर्ष की शिक्षण सेवा में प्रो. कुसुम लता ने कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक, बीसीए, एमसीए जैसे केंद्रों को स्थापित करने एवं उनके संचालन में अहम योगदान दिया। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्यसमिति की सदस्य भी रहीं। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार पाठक ने उनसे निवेदन किया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी विभाग को समय देने की कृपा करें। बायो फिजिक्स के प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, अनूप जस्टिन, प्रो. रविन्द्र धर, प्रो. आशुतोष शुक्ला, डॉ. प्रदीप प्रिय, डॉ. उमेश यादव, डॉ. प्रशांत खंडाई आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...