नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर संशय खत्म हो गया। दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है। रेखा गुप्ता के साथ ही 6 और मंत्री आज शपथ लेंगे। दिल्ली मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके परिजन भी शपथ स्थल पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के के परिजन भी शपथ ग्रहण में पहुंच रहे हैं। रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर उनके बेटे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी 30 सालों की मेहनत सफल हुई है।30 सालो की मेहनत सफल हुई: निकुंज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के दौरान रेखा गुप्ता के बेटे निकुंज से पूछा गया कि उनकी मां के सीएम के रूप में निर्वाचन को वो किस तरह देखते हैं? इसका जवाब देते हुए निकुंज ने कहा कि उनकी मां...