नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मजनू का टीला के पास एक 30 साल की महिला बेहोशी की हालत में पाई गई। उसे चाकू मारकर फेंक दिया गया था। उसके सिर और चेहरे पर चोटें थीं। पुलिस ने इस मामले में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला के पास एक महिला पर हमला करने और उसे यहां फेंकने के आरोप में 31 साल के ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। 22 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें बताया गया कि मजनू का टीला स्थित एक होटल के पास एक महिला को चाकू मारकर फेंक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां करीब 30 साल की महिला को बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके सिर और चेहरे पर चोटें थीं। उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाय...