कानपुर, जून 8 -- गुमटी नंबर-5 स्थित घनी आबादी में पिछले तीस सालों से बंद जयहिंद टॉकीज में रविवार शाम अचानक आग लग गईं। टॉकीज परिसर में रखा फर्नीचर का सामान व कबाड़ में लगी आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया। जिससे गुमटी बाजार में हड़कंप मच गया। आग से उठती लपटें व धुआं को देख इलाकाई दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस व दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि घनी आबादी में स्थित बाजार में सालों से बंद पड़ी टाकीज के अंदर रखे फर्नीचर और कबाड़ में आग लगने की बात सामने आई है। वहीं आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...