बलरामपुर, नवम्बर 13 -- बलरामपुर हिंदुस्तान संवाददाता अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन एवं बलरामपुर चीनी मिल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कंपोजिट विद्यालय में किठूरा में हुई। जिसमें 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कोऑर्डिनेटर मधु सिंह की निगरानी में नेशनल साइंस ओलंपियाड परीक्षा शुरू हुई ।परीक्षा में छठवीं से आठवीं के कुल30 विद्यार्थी शामिल हुए । परीक्षा में छात्रों से विज्ञान विषय पर प्रश्न पूछे गए जो उनके सिलेबस के अनुरूप रहे । प्रशिक्षक ने कहा कि ओलंपियाड परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करते हुए उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर छात्रों को पुरस्कार के साथ विज्ञान से जुड़े सामग्री भी दिए जाएंगे।इस दौरान संकुल प...