मुंगेर, नवम्बर 18 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड में कई दशकों बाद भी विकास की रफ्तार धीमी बनी हुई है। यहां तक कि विकास कार्य संचालित करने वाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का 30 वर्षो बाद भी अपना भवन नहीं बन पाया है। इसकी वजह से कर्मियों एवं काम से आने वाले स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन 28 फरवरी 1994 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने किया था। उद्घाटन के बाद से ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय पीएचसी भवन में संचालित हो रहा है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए 2014 में स्थानीय प्रशासन ने बरियारपुर मौजा में करीब 5 एकड़ जमीन चिन्हित किया था। जमीन चिन्हित करने के बाद भूस्वामियों से सहमति पत्र भी लिया था। लेकिन जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है। भूस्वामियों ने...