बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- रामसनेहीघाट। बाराबंकी जनपद के सौ से अधिक गांवों के हजारों किसानों की मेहनत से उपजाई गई फसल पर बीते 30 वर्षों से अयोध्या जनपद की कृषि मंडी टैक्स वसूल रही है। इससे जहां एक ओर बाराबंकी को करोड़ों रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर किसान अपने ही अंशदान से बनने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचितहैं। तीन दशक पुरानी प्रशासनिक चूक: रुदौली तहसील और कृषि मंडी का गठन उस समय हुआ था, जब यह क्षेत्र बाराबंकी जनपद का हिस्सा था। बाद में रुदौली तहसील को अयोध्या जनपद में शामिल कर दिया गया, लेकिन कृषि मंडी के सीमांकन में कोई बदलाव नहीं किया गया। मौजूदा समय में रामसनेहीघाट तहसील के बनीकोडर ब्लॉक के 73 पूरे डलई के 43 व दरियाबाद के 10 ग्राम पंचायतों के किसानों तथा व्यापारी रुदौली कृषि मंडी से जुड़े हैं। इसी प्रशासनिक चूक के चल...