जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जिला पार्षद प्रभावती दत्ता के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र की कई जर्जर सड़कों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। पार्षद प्रतिनिधि पिंटू दत्ता ने बताया कि जमशेदपुर प्रखंड के भिलाईपहाड़ी नेशनल हाइवे से भिलाईपहाड़ी गांव होकर डेमकाडीह, श्रीघुटु, पलासबनी और छोटाबांकी डैम रोड तक करीब 5 किमी लंबी पक्की सड़क लगभग 30 साल पहले बनी थी। आज उस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी बड़ी कठिनाई भरा है। दूसरी ओर, देवघर से बेलडीह टोला, कांकीडीह, एदलबेड़ा होते हुए आरवीएस कॉलेज तक करीब ढाई किमी सड़क भी काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों की ओर से दोनों सड़कों की मरम्मत हेतु कई बार विभागीय अधिकारियों के सामने मांग करने के ब...