भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज चार की बॉटम 30 वर्षों बाद भी जिला अस्पताल में जरूरी सुविधाएं नदारद डाक्टर, जीएनएम, एएनएम, लैब टेक्निशियन, डे्रसर पद की 87 सीटों पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी नहीं हैं जिला अस्पताल में डॉक्टर व कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को होती है परेशानी ड्रेसर की दोनों सीट रिक्त रहने से जैसे-तैसे दी जा रही है सेवा रिक्त, स्वीकृत व पदस्थापित डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी पद स्वीकृत पद पदस्थापित रिक्त पद डाक्टर 58 28 30 जीएनएम 100 65 35 एएनएम 15 08 07 लैब टेक्निशियन 12 02 10 फार्मासिस्ट 08 03 05 ड्रेसर 02 00 00 भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के 30 वर्षों बाद भी जरूरी सुविधाएं नदारद हैं। इस अस्पताल में डाक्टर, जीएनएम, एएनएम, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, डे्रसर की 87 सीटों पर काम करनेवाला कोई नहीं है। डॉक्ट...