जमुई, जून 2 -- सोनो, निज संवाददाता रविवार ग्रामीणों के सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा पकरिया पहाड़ी से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। बरामद युवक का शव पैरा मटिहाना पंचायत के दूधियानो गांव के धन्नू मंडल का पुत्र कृष्णा मंडल बताया गया है। जो पेशे से राजमिस्त्री बताया गया है। बताया जाता है शनिवार सुबह 8 बजे के आसपास घर से बाइक से काम करने के लिये डुमरी गांव के लिये निकला था लेकिन वह पकरिया पहाड़ी के पास पहुंच गया। शव के पास से ही मृतक का वाईक भी बरामद हुई है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पकरिया पहाड़ी पर एक लाश देखा जो कि पास के दूधियानो गांव का युवक कृष्णा मंडल का था। ग्रामीणों ने पहाड़ी पर लाश होने की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एफ एस एल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई ...