गंगापार, अगस्त 25 -- आवारा कुत्तों से आम नागरिक भले ही परेशान है और उनके बचाव तथा एंटीरेबीज के इंजेक्शन तथा नसबंदी करने का निर्देश कोर्ट ने दिया है किंतु इसका पालन करने के लिए नगर पंचायत हंडिया अभी पूरी तरह से अनजान बना है। जानकारी के मुताबिक टाउन में अभी ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया है। देखा जाए तो टाउन की चाहे गलियां हो या फिर ग्रामीण सड़क हर जगह आवारा कुत्ते आक्रामक है। खासकर रात के वक्त पैदल या बाइक सवार सड़क पर निकल रहे हैं तो सड़क पर विचरण करने वाले कुत्ते पीछा कर लेते हैं। बाइक सवार घबराकर या तो तेज गति से कहीं जाकर गिर जाता है या फिर सड़क पर गिरकर घायल होता है। टाउन की गलियों में तथा सड़कों पर खुली नाश्ता की दुकानों पर इनका झुंड रहता है अंधेरे में घेर कर काटते हैं। देखा जाए तो सीएससी में प्रतिदिन लगभग 30 से अधिक लोग कुत्ता काटने के बा...