अमरोहा, फरवरी 3 -- हाईवे के किनारे स्थित एक कंपनी और उसके ठेकेदार पर 30 लोगों का वेतन नहीं देने का आरोप है। जिसके विरोध में सोमवार को हुई भाकियू एकता उगराहां की बैठक में कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। पांच फरवरी को कंपनी के गेट पर पंचायत कर लोगों का वेतन दिलवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल मुकेश कुमार ने कहा कि 30 लोगों का दो माह का वेतन जो लगभग सवा पांच लाख रुपये हैं। ठेकेदार नहीं दे रहा है। ठेकेदार का कहना है कि कंपनी ने उसका भुगतान नहीं किया है। कंपनी के एचआर से मिलने पर जानकारी हुई कि कंपनी ने ठेकेदार के पैमेंट का भुगतान कर दिया है। ऐसे में 30 लोगों का वेतन फंसा है। पांच फरवरी को कंपनी के गेट पर पंचायत कर सभी लोगों का वेतन दिलवाया जाएगा। वेतन नहीं देने पर कंपनी के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया। बैठक में रवि चौध...