जहानाबाद, मई 2 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग के द्वारा तीन शराब कारोबारी को देसी एवं विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार को शराब कारोबारी देसी शराब लेकर जा रहे हैं। इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया जिसमें तीस लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी सुधीर कुमार भगवान बीघा, मंटू कुमार शिवनगर एवं एक नाबालिग है। शुक्रवार को सुरेंद्र सिंह जिनपुरा निवासी को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद थाना में केस दर्ज करते हुए दो...