बिहारशरीफ, जून 27 -- 30 लाख से नोहसा में बनेगी पीसीसी सड़क, 10 हजार आबादी को होगा लाभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण ने किया शिलान्यास कहा-हमने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड की नोहसा पंचायत में 30.44 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने पदुम बिगहा और रामगंज में मनरेगा एवं विधायक मद से बनने वाली कई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी। कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। आज हर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। ढिबरी और लालटेन की रोशनी में रहने वाले ग्रामीण आज बिजली की चकाचौंध में जी रहे हैं। घंटों पैदल चलने वाले लोग अब मिनटों में बाजार पहुंच जाते हैं। जीविका के मा...