हरदोई, नवम्बर 10 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की बेहद धीमी प्रगति पर अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने गंभीर चिंता जताई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए चार नवंबर से शुरू किए गए घर-घर गणना के कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने निर्धारित चार दिसंबर तक की समयावधि में शतप्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित एवं मतदाताओं से भरवा कर जमा किए जाने के निर्देश दिए हैं। जनपद हरदोई में इसकी आयोग की वेबसाइट पर फीड आंकड़ों के अनुसार एसआईआर में जनपद स्थिति बेहद निराशाजनक है। जनपद के कुल 30 लाख 19 हजार 415 मतदाताओं के सापेक्ष अब तक सिर्फ 97 मतदाताओं तक ही गणना प्रपत्र पहुंच पाए हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक तथ्य यह कि एक भी गण...