गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की गुरुग्राम यूनिट ने एक कार से 30 लाख रुपये से भी अधिक के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को काबू किया। आरोपी के पास से विभिन्न प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ, जिनमें 14.90 ग्राम एमडीएमए और 8.68 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संदीप अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि फर्रुखनगर गांव का एक नशा तस्कर अपनी गाड़ी में अवैध नशीले पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फर्रुखनगर से झज्जर रोड पर नाका लगाया और तस्करी में इस्तेमाल कार सहित आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान धर्मपाल उर्फ कालू रूप में हुई है, जो फरुखनगर के वार्ड न...