पलामू, जून 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा स्थित त्रिपाठी कॉलोनी में मंगलवार को दिन में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर 30 लाख रुपए नकद सहित 14 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गई है। भुक्तभोगी गोविंद मेहता ने मेदिनीनगर शहर थाना में प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। भुक्तभोगी गोविंद मेहता ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे, बच्चे को स्कूल छोड़ कर वह पाटन थाना क्षेत्र के दीपउवा गांव में आवश्यक काम से चले गए थे। करीब 2 बजे दिन में बच्चा जब स्कूल से लौटा तो पाया कि घर के ग्रील का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर कमरे में लगा हुआ ताला भी टूटा हुआ पाया। घर का सभी सामान बिखरा ...