गोंडा, नवम्बर 6 -- गोण्डा, संवाददाता। पुलिस लाइन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला और पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाली वर्षों से खराब पड़ी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। यह सड़क जिले की सबसे बदहाल सड़कों में शुमार है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने और पानी भर जाने के कारण बरसात में रास्ता बहुत खराब हो जाता था। बीते दिनों कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी की ओर से करीब 30 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है। आईजी दफ्तर के बगल से गुजरने वाली इस सड़क से पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के साथ अपनों को खोने वाले परिजन भी गुजरते हैं। बारिश के बाद तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब सड़क पर पानी भर जाता तो आवागमन लगभ...