गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 30 रैपिड रिस्पांस राइडर्स को डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया। ये रैपिड रिस्पांस राइडर्स शहरी क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संधारण एवं किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देगी। इसके अलावा सभी अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत तैनात रहकर विधि-व्यवस्था का त्वरित संधारण करेंगे। ये रैपिड रिस्पांस राइडर्स सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। बाइक पर तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से लैस रहेंगे और हुड़दंगियों से निपटने में सक्षम होंगे। मौके पर डीसी ने कहा कि हर बाइक जीपीएस से लैस है। उसके हर मूवमेंट की जानकारी मिलती रहेगी। क्योंकि सूचना मिलने के बाद क्विक रिस्पांस के लिए इन रिस्पांस राइडर्स का इस्तेमाल होगा, ताकि अपराध पर कंट्रोल किया जा सके। एसपी डॉ बिमल...