सहारनपुर, सितम्बर 11 -- थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में बुधवार को सफाईकर्मी व दुकानदान के बीच मारपीट हो गई। विवाद से तनाव इतना बढ़ गया कि देररात क्षेत्र में आधा दर्जन थानों की फोर्स को तैनात करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी समेत आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया। देर रात दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि विवाद महज 30 रुपये को लेकर हुआ था। अब मामला शांत हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी का सफाई को लेकर एक दुकानदार से झगड़ा हो गया। सफाई कर्मचारी ने युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए नगर के मेन बाजार में कूड़े का ढेर लगा दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलद...